रिध्दि सिद्धि के दाता | Ridhi Sidhi Ke Data
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति,
आपकी मेहर बानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गण पति आपका,
लब पर मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति
आपकी मेहर बानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गण पति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।
सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गण पति।
तेरी भक्ति का दिल मे नशा चूर हो,
बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,
कण्ठ पर शारदा माँ हमेशा रहे,
रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति।
सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गण पति।