माता है गौरा | Mata Hai Gora
माता है गौरा पिता है महेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
तेज तुम्हारा चमचम चमके
हे गनराजा चमचम चमके
जैसे गगन में चमके दिनेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
हे सुख दायक विघ्न हरैया
हे गणनायक विघ्न हरैया
मोरे भी स्वामी काटो कलेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
पाप भार से पृथ्वी उबारो
हे लम्बोदर पृथ्वी उबारो
अर्जी लगा रहे तुमसे ये शेष
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
माता है गौरा पिता है गणेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश