You are currently viewing लोकक्षेम मन्त्र | Lokshem Mantra

लोकक्षेम मन्त्र | Lokshem Mantra

लोकक्षेम मन्त्र | Lokshem Mantra

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥

हिन्दी भावार्थ –

हे प्रभु! संसार के सभी प्राणी सुखी रहें, सभी प्राणी रोग आदि कष्‍टों से मुक्‍त रहें, संसार के सभी प्राणियों का जीवन मंगलमय हो और संसार का कोई भी प्राणी दुखी ना रहें। प्रभु ऐसी मेरी आपसे प्रार्थना है।
वैसे तो यह मंत्र भारत संस्‍कृति का उद्घोषक है। इस मंत्र को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में बोला जिससे वर्तमान में ज्‍यादा प्रचलित है।
यह मंत्र गरूण पुराण में वर्णित है। इस मंत्र का पाठ करने से मनुष्‍य के मन शांति का भाव उत्‍पन्‍न होता है, और ह्रदय में समस्‍त प्राणियों के प्रति प्रेम का भाव उत्‍पन्‍न होता है।

Share this post (शेयर करें)