तेरा संकट सारा हर लेंगे | Tera Sankat Sara Har Lenge
तेरा संकट सारा हर लेंगे,
तू नाम हरि का जपले,
तेरा संकट सारा हर लेंगे,
तू नाम हरि का जपले,
तू नाम हरि का जपले,
तू नाम प्रभु का जपले,
तू नाम हरि का जपले,
तू नाम प्रभु का जपले ॥
नाम बड़ा अनमोल हरि का,
नाम बड़ा अनमोल हरि का,
मालामाल तुझे भी कर देंगे,
तू नाम हरि का जपले,
तेरा संकट सारा हर लेंगे,
तू नाम हरि का जपले ॥
लाखों को भव से पार उतारा,
लाखों को भव से पार उतारा,
तुझको भी, तुझको भी,
तुझको भी भव पार करे,
तू नाम हरि का जपले
तेरा संकट सारा हर लेंगे
तू नाम हरि का जपले ॥
एक बार बस ध्यान लगा ले,
एक बार बस ध्यान लगा ले,
खुद आकर, हाँ खुद आकर,
खुद आकर हाथ पकड़ लेंगे,
तू नाम हरि का जपले
तेरा संकट सारा हर लेंगे
तू नाम हरि का जपले ॥
क्यों तू भटक रहा है प्राणी,
क्यों तू भटक रहा है प्राणी,
तुझे अपनी, तुझे अपनी,
तुझे अपनी शरण में रख लेंगे,
तू नाम हरि का जपले,
तेरा संकट सारा हर लेंगे,
तू नाम हरि का जपले ॥
तेरा संकट सारा हर लेगे,
तू नाम हरि का जपले,
तेरा संकट सारा हर लेंगे,
तू नाम हरि का जपले ॥