हरि का नाम बड़ा अनमोल | Hari Ka Nam Bada Anmol
हरे रामा हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
शाल दुशाला साड़ी जंपर,
अलमारी में भरे पड़े,
अंत समय में ढाई गज कपड़ा,
ओढेगा तू पड़े पड़े,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
सोना चांदी हीरे मोती,
लॉकर तेरे भरे पड़े,
अंत समय रत्ती भर सोना,
मुख में लेगा पड़े पड़े,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
महल दुमहला बंगला कोठी,
रजिस्ट्री में नाम पड़े,
अंत समय दो गज धरती पर,
थक जायेगा पड़े पड़े,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
भाई बंधु कुटुंब कबीला,
घर में सारे भरे पड़े,
अंत समय कोई पास ना आये,
देखेंगे सब खड़े खड़े,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
घोड़ा गाड़ी कार साइकिल,
घर में तेरे बहुत खड़े,
अंत समय तेरी बांस की गाड़ी,
लेकर चल दिए चार जने,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े,
हरि का नाम बड़ा अनमोल,
क्यों ना जपता पड़े पड़े ॥