श्री हनुमान जी बारह नाम | Shri Hanuman Ji Bahara Name
1. हनुमान
2. अंजनीपुत्र
3. वायुपुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट (रामजी के प्रिय)
6. फाल्गुनसख (अर्जुन के मित्र)
7. पिंगाक्ष (भूरे नेत्र वाले)
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण (समुद्र को अतिक्रमण करने वाले)
10. सीताशोकविनाशन (सीताजी के शोक का नाश करने वाले)
11. लक्ष्मणप्राणदाता (लक्ष्मणजी को संजीवनी बूटी द्वारा जीवित करने वाले)
12. दशग्रीवदर्पहा (रावण के घमण्ड को चूर करने वाले)